Recently it was announced that soon the players of different regions of India will be given national awards, which included the name of the athlete, from the cricketer to those who have made India proud by showing great sport in the Olympics and Paralympics held this year. did. Let us tell you that the National Awards have been given on Saturday 13th November, in which players from different regions participated. In which the name of Indian opener Shikhar Dhawan to Indian football captain Sunil Chhetri is included.
हालही में घोषणा की गई थी की जल्द भारत के अलग-अलग क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा जिसमे क्रिकेटर से ले कर उन एथलिट का भी नाम शामिल था जिन्होंने इस साल हुए ओलिंपिक और पैरालम्पिक में शानदार खेल दिखाते हुए भारत देश का नाम रोशन किया। आपको बता दे की शनिवार 13 नवंबर को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए है जिसमे अलग-अलग क्षेत्र के खिलाड़ियों ने शिरकत की। जिसमे भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन से ले कर भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री का नाम शामिल है।
#NationalAwards2021 #ShikharDhawan #NeerajChopra